सरायपाली : आशीर्वाद ज्वेलर्स से दिनदहाडे़ सोने के सिक्के हुआ चोरी… पुलिस जांच में जुटी
सरायपाली(काकाखबरीलाल ). सरायपाली थाना अंतर्गत एक सोने चांदी की दुकान से सोने की सिक्के चोरी होने का मामला सामने आया है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरोडीमल अग्रवाल पिता हरिराम अग्रवाल वार्ड नंबर 06 सरायपाली ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राममंदिर के सामने मेन रोड पर आशीर्वाद ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी का दुकान है। दिनांक 06/12/2021 को शाम के करीब 04 बजे दुकान के अंदर एक ग्राहक आया और सोने का सिक्का लेना है कहकर दिखाने को कहा उसे 02 सोने का सिक्का देखने के लिये उसके हाथ में दिया गया , थोडी देर बाद वह लेकर बाहर निकला और एक सफेद रंग की मोटर सायकल जिसमें एक व्यक्ति बैठा था उसके पिछे में बैठकर 02 सोने के सिक्के प्रत्येक 10-10 ग्राम वजनी कुल 20 ग्राम वजन किमती करीब 1,00,000 रूपये को चोरी कर भाग गये पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर भादवि की धारा 380,451 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.