छत्तीसगढ़
जेल में विचाराधिन कैदी की मौत…. जांच में जुटी पुलिस
बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई। जिले के उप जेल में विचाराधिन कैदी की मौत हो गई है। जेल प्रशासन मामले की जांच कर रही है। मिली सूचना के मुतबिक, बलौदाबाजार उप जेल में कैदी को रखा गया था। अचानक देर रात कैदी की तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई है। कैदी का नाम उमेश तिवारी बताया जा रहा है। कैदी की मौत की खबर से पूरे जिला जेल में हड़कप मचा गया है। आखिर सोचने वाली बात यह है कि पुलिस की निगरानी में रह रहे कैदी की मौत कैसी हुई। जेल प्रशाशन जांच में जुटी हुई है।