युवा कांग्रेस पिथौरा का दिवाली मिलन समारोह 21 नवम्बर को
काकखबरी लाल पिथौरा
रिपोर्ट नंदकिशोर अग्रवाल
*युवा कांग्रेस का दिवाली मिलन समारोह 21 नवम्बर को*
पिथौरा नगर- स्थानीय युवा कांग्रेस पिथौरा द्वारा 21 नवम्बर को दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय p.w.d विश्रामगृह में किया गया है।कार्यक्रम के अंचल के मुख्यातिथि सम्मानीय मुकेश यादव जी होंगे।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कौशल रौहिल्ला ने बताया कि इस वर्ष युवा कांग्रेस के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय p.w.d विश्रामगृह में मनाने का निर्णय युवकांग्रेस के तत्वाधान में दिनांक 21-11-2021 को दो पहर 12 बजे रखा गया है।जिसके मुख्यातिथि सम्मानीय मुकेश यादव जी होंगें।इसी दौरान मुख्यातिथि श्री मुकेश यादव के ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीअनुज अग्रवाल, आयुष शर्मा,सुमित शर्मा भोज राज पटेल,पियरंजन कोसरिया,शिव पांडेय, कृष्णा नायक एवं अन्य साथी गण युवकांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुवे हैं।