छत्तीसगढ़
खुलेआम जुआ खेल रहे 28 जुआरी धरे गए
जिला पुलिस ने जुआ खेलते 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। घटना थाना क्षेत्र भिलाई 3 के उरला गांव की है। हालांकि कुछ जुआरी भागने में कायम रहे। पुलिस को सूचना मिली थी कि उरला गांव में सड़क के बीचों बीच काफी दिनों से 100 से ज्यादा जुआरी दिनदहाड़े जुआ खेलते हैं। सूचना पर पुलिस ने तीन थानों के प्रभारी सहित 36 पुलिस जवानों की एक टीम तैयार कर रेड किया। पुलिस रेड कार्रवाई में 28 जुआरियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने लगभग 60000 रुपये बरामद किए हैं। सभी जुआरियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।