छत्तीसगढ़
40 सालों की जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान से यहां आए दुर्ग में निवासरत 30 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से दुर्ग आए 30 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है। 40 सालों बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की पहल पर उन्हें नागरिकता मिली है। आज दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि देश में लाखों लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आकर भारत में रह रहे हैं। उनके नागरिकता संबंधी आवेदन सालों से लंबित हैं। दुर्ग में भी वहां से यहां आकर रहने वाले परिवार हैं। उन्हीं में से 30 लोगों को नागरिकता मिली है। 40 सालों की कवायद के बाद आज दुर्ग कलेक्टर ने उन्हें नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है।