कचांदुर में 246 डॉक्टरों की पीएससी और 795 स्टाफ की व्यापमं से होगी भर्ती
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल सरकारी मेडिकल कॉलेज, कचांदुर में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए सरकार ने दो एजेंसियां तय किया है। एक डॉक्टरों के 246 पदों पर और दूसरी अन्य स्टॉफ के 795 पदों पर भर्ती करेगी। डॉक्टरों की भर्ती की जिम्मेदारी पीएससी (लोक सेवा आयोग) को और अन्य स्टॉफ के लिए व्यापम को दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने दोनों एजेंसियों को प्रस्ताव भेज दिया है। आगे दोनों एजेंसियां दैनिक अखबारों में विज्ञापन देकर आवेदन मागेंगी। कुल 1041 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अड़चन नहीं है।भर्ती एजेंसियों की ओर से जारी किए जाने वाले विज्ञापन में ही भर्ती प्रक्रिया का पूरा जिक्र होगा। पदों के सापेक्ष आवश्यक पात्रता की जानकारी भी इस विज्ञापन में ही मिलेगी। किन-किन पदों पर सीधी भर्ती करेंगे।
दो वरिष्ठ पदों पर प्रभारी की नियुक्ति हो चुकी
कॉलेज के लिए डीन और अस्पताल अधीक्षक के पद पर नियुक्ति हो गई है। डीन के पद पर डॉ. पीके पात्रा और अस्पताल अधीक्षक के लिए डॉ. निर्मल वर्मा की पदस्थापना की गई है।
तीन सितंबर को अधिग्रहण किया गया, भर्ती हुई शुरू
दुर्ग के कचांदुर में संचालित निजी मेडिकल कॉलेज को 3 सितंबर को सरकार ने अधिग्रहण किया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 फरवरी को की। इसके बाद से प्रक्रिया शुरू हो गई है।