छत्तीसगढ़

नवजात बच्ची की लाश नहर में मिली… पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर जिले में मंगलवार को एक नवजात बच्ची का शव नहर में बहता मिला है। पुलिस के मुताबिक उसके गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि बच्ची की हत्या कर नहर में फेंका गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बच्ची की उम्र 10-15 दिन की बताई जा रही है।

जांजगीर पुलिस के मुताबिक धुरकोट गांव के पास बहने वाली माइनर में मंगलवार को बच्ची का शव मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो कोटवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शव नहर में बहकर आया है। वह माइनर में किनारे झाड़ियों में फंसा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस बच्ची की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों से पूछताछ के साथ ही नहर से लगते गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!