छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पहुंचे नाइजीरियाई कलाकार….

छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए कलाकारों का आना शुरू हो गया है। नाइजीरिया के कलाकारों का पहला प्रतिभागी दल सोमवार को रायपुर पहुंच गया। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और विभागीय अफसरों ने खुद हवाई अड्‌डे पहुंचकर पहली टीम का स्वागत किया। विदेशी लोक नर्तकों ने भी अपने संगीत की झलक दिखाकर उत्सव का माहौल बना दिया।

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के 27-28 प्रदेशों की टीम आ रही है। करीब सात-आठ देशों से भी कलाकार पहुंच रहे हैं। पहली खेप में नाइजीरिया की टीम आई है। इस पहली टीम का स्वागत करने के लिए आए हैं, ताकि छत्तीसगढ में एक अच्छा माहौल बने। मेहमानों को भी अच्छा लगे, मेहमाननवाजी में छत्तीसगढ़ का नाम हो। भगत ने कहा, आज से टीमों का आना शुरू हो गया है। 27 तारीख तक सभी लोग पहुंच जाएंगे। नाइजीरिया की टीम शनिवार को ही अपने देश से रवाना हो गई थी। रविवार सुबह यह टीम दिल्ली पहुंच गई। वहां से सुबह रवाना होकर यह दल रायपुर पहुंच गया। यह इस वर्ष के आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आने वाला पहला दल है। फिलिस्तीनी लोक नर्तकों का दल भी सोमवार को रामल्ला शहर से रवाना हो गया है। यह दल मंगलवार शाम तक रायपुर पहुंच जाएगा।

नाइजीरिया दल के प्रमुख जेम्स ने कहा, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से आदिवासी कला संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने और बढ़ाने का काम महत्वपूर्ण है। हम पहली बार इसमें आए हैं, लेकिन सब काफी उत्साहित हैं। इसमें विभिन्न देशों एवं राज्यों के कलाकारों के शामिल होने से यह कार्यक्रम काफी मनोरंजक होगा।

फिलीस्तीन से अवतार सांस्कृतिक केन्द्र का दाबके कला समूह भी भारत के लिए रवाना हो चुका है। फिलीस्तीन के प्रशासनिक केंद्र रामल्ला स्थित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। भारत के प्रतिनिधिमंडल ने फिलीस्तीन से छत्तीसगढ़ आ रहे अवतार सांस्कृतिक केन्द्र के नृत्य समूह का वहां स्वागत किया है। यह समूह आदिवासी नृत्य महोत्सव में फिलिस्तीन के पारंपरिक दाबके नृत्य का प्रदर्शन करेगा

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!