शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर 100 पदों पर भर्ती के लिए 21 अक्टूबर को करे आवेदन
उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्रवर्तन कक्ष जिलारोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर केतत्वाधान में 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिलारोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प काआयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यमसे निजी क्षेत्र (First Accurate Home Care Raipur) द्वारा 100 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनपदों के लिए ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता10वी या उससे अधिक हो वो इस प्लेसमेंट कैम्प कीसाक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। उक्त पदोंके लिए वेतन 7 से 10 हजार तक देय होगा।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदकअपने साथ समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता केप्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति/रोजगार कार्यालयका पंजीयन प्रमाण-पत्र/ आधार कार्ड तथा बायोडाटाएवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतुनिर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।