वैक्सीनेशन में महासमुंद ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सौ प्रतिशत टीकाकरण, 7,24,538 को राहत का टीका
वैक्सीनेशन में महासमुंद जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. महासमुंद जिला प्रशासन ने गांधी जयंती तक सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य रखा था. महासमुंद जिला प्रशासन ने इसे बखूबी कर भी दिखाया है. आज गांधी जयंती के दिन सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो गया. सौ फीसदी टीकाकरण में आज सिर्फ 937 लोग ही बाकी थे. जिसे आज पूरा कर लिया गया. महासमुंद में अब तक 7,24,538 लोगों को राहत का पहला टीका लगाया गया है. प्रशासन अब यहां कोरोना की दूसरी डोज लगवाने में फोकस कर रहा है. जिले में 35 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. जिले में सर्वप्रथम सरायपाली ब्लाक शत-प्रतिशत टीकाकृत हुआ। इसके बाद बसना और तीसरे क्रम पर बागबाहरा और फिर चौथे क्रम पर पिथौरा ब्लाक शत-प्रतिशत टीकाकृत हुआ। अंतिम चरण में शतप्रतिशत होने के लिए महासमुंद ब्लाक में टीकाकरण जारी है। यहां ब्लाक में 185064 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 30 सितंबर गुरुवार तक 175256 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है जो निर्धारित लक्ष्य का 94.70 फीसद है। बता दें कि जिले में कुल 722572 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।