छत्तीसगढ़
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में होगी 3000 पदों पर भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी स्वीकृति
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश के कार्यों की तारिफ की, साथ ही ‘स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार नए पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि CM भूपेश बघेल हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कामों की देशभर में हो रही चर्चा है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में दवा उद्योग लगाने के लिए सरकार करेगी। इन उद्योग से बिना टेंडर खरीदी होगी। इस संबंध में चर्चा के बाद प्रस्ताव लाया जा सकता है।