छत्तीसगढ़

क्षेत्र में फांसी पर लटकता मिला कंकाल … पुलिस जांच में जुटी

रायगढ (काकाखबरीलाल) . घरघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनपारा बागधारी डोंगरी में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक मानव कंकाल को फांसी के फंदे पर लटका देखा और इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि लंबे समय से जंगल में पडे होने के कारण कंकाल क्षत विक्षत हो गया है। आशंका है कि लंबे समय तक शव के पडे रहने के कारण जानवरों ने उसे क्षत—विक्षत किया होगा। पुलिस ने घटना स्थल से सुनहरा हाथ घड़ी, चप्पल, पेड़ के डंगाल में लटका संतरे कलर का गमछा और आधार कार्ड बरामद किया है। आधार कार्ड में ऋषिकेश पांडेय पिता दयासागर पांडेय खैरापट्टी गांव सिमरी जिला बक्सर दर्ज है। पुलिस इसकी सत्यता की जांच में जुटी है। कंकाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में रखवाया गया है। क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में टीम एसआई एडमोंड खेस, एएसआई चंदन नेताम, आर नरेंद पैंकरा, नंदू पैंकरा, वीरेंद्र भगत, दीपक भगत के साथ जांच में लगी है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!