छत्तीसगढ़

छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की बैठक सरायपाली में हुआ संपन्न ओबिसी आरक्षण सहित जनगणना पर किया गया मंथन

छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की बैठक सरायपाली रेस्टहाउस मे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी की अध्यक्षता में रखा गया था जिसमें
फुलझर क्षेत्र के सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित हो कर अपने विचार रखे सभी का विचार ओ.बी.सी.वर्ग को एक होकर संघर्ष करने की बात कही।ओबीसी आरक्षण एवं जनगणना एवं एससी एसटी वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण के लिए एक होकर लडाई लडने की बात रखी।
महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को अपने आने वाली पीढी के लिए आरक्षण एवं जातिगत जनगणना आवश्यक है।
,,जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी,, को बुलंद करने की आवश्यकता है।
महासंघ के अध्यक्ष श्री रमेश यदु ने आज समय की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी को एक हो कर संघर्ष करना होगा क्योंकि यही तीनों वर्ग पुरातन काल में शोषित रहे आज हम जाग गए हैं हमारे हितों की रक्षा के लिए एक साथ काम करना होगा।हम समान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10%आरक्षण का विरोध नहीं कर रहें हैं ओबीसी आरक्षण का विरोध न हो हम ऐसी अपेक्षा रखते हैं।
छ.ग.की पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्रीमती फुलबासन यादव महिलाओ के बिहान कार्यक्रम में शामिल होने आई थी इसी बीच ओबीसी बैठक में भी शामिल हो कर कहा कि मैंने काफी संघर्ष किया है आज इस मुकाम पर हु आप लोग भी एक हो कर संगठन को मजबूत करें और अपनी अधिकारों की रक्षा करें।

इस अवसर पर अघरिया समाज अध्यक्ष श्री क्षेमराज पटेल, संवरा समाज अध्यक्ष श्री जयदेव भोई, युवराज भोई, चैतराम, कोलता समाज से गिरधारी साहु मथामणी बढ़ाई,गाडाराय साहु, नुराधन साहु अर्जुन कुजूर, मरार पटेल समाज से अनंत कुमार पटेल मालिक राम पटेल,, विजय यादव शुरु पाणीग्राही, उपस्थिति थे।कार्यक्रम का संचालन श्री हरिचरण प्रधान संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज ने किया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!