सोसायटी व समूह मिलकर किसानों को लगा रहे चपत…..
किसानी के समय में सोसायटी व समूह मिलकर किसानों को चूना लगाने में जुटे हुए हैं. खाद का पूरा पैसा लेकर कम खाद दिया जा रहा है. किसानों की शिकायत पर अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं.मामला सिमगा विकासखंड के ग्राम दामाखेड़ा सोसायटी का है, जहां किसानों से 30 किलो गोबर से बने वर्मीे कम्पोस्ट खाद का पैसा तो पूरा लिया जा रहा है, लेकिन 22 से 23 किलो खाद ही दिया जा रहा है. इस तरह से किसानों को एक बोरी के पीछे सात से आठ किलो याने 70 से 80 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.मामला सामने आने के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए बचने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध मे जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी ने जांच की बात को कही है, लेकिन कैमरे के सामने बाइट देने से मना कर दिया है. वहीं इसी संबंध में कांग्रेस के सुनील माहेश्वरी ने इस मामले की जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.