जिले में सिंचाई संसाधन की मांग मनवाने आंदोलन करेंगे किसान
महासमुंद संसदीय क्षेत्र के ओडि़शा सीमवर्ती क्षेत्र के किसान सांसद को आमंत्रित कर जगह-जगह बैठक आयोजित कर अकाल घोषित करने मुआवजा दिलाने मांग कर रहे हैं।
छुरा विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी में पूर्व विधायक द्वय गोवर्धन मांझी,संतोष उपाध्याय एवं हजारों की संख्या में किसान, बागबाहरा विकासखंड के जंगल पट्टी के 40-50 गांवों के किसानों की बैठक ग्राम कसेकेरा में गतदिनों रखी गई।
जिसमें प्रमुख रूप से कोमाखान मंडल अध्यक्ष सागर चंद्राकर, माधो मांझी जनपद पंचायत सदस्य, नारायण यादव टुहलू, जिला महामंत्री नीतिन जैन, पंकज जैन, कलाराम नायक, प्रेमशंकर सिन्हा, भूखन सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का अभाव के कारण किसानों को अकाल से पीडि़त होना पड़ता है। सांसद साहू ने अकाल से निपटने स्थाई समाधान सुझाते हुए बताया कि गरियाबंद जिला में स्थित सिकासार जलाशय का अतिरिक्त पानी से नहर नाली का निर्माण कर बहुत ही कम लागत में छुरा विकासखंड, फिंगेश्वर विकास खंड, तथा महासमुंद जिला (चंडी जलाशय, केशवा जलाशय, कोडार वृहद परियोजना)के लघु एवं वृहद जलाशयों में पानी का संग्रहण कर किया जा सकता है।
सांसद साहू ने बताया कि गरियाबंद स्थित सिकासार जलाशय मे केच मेंट एरिया(जल भराव क्षमता)कम होने से वर्षाकाल में एक दो वर्षा में ही उक्त जलाशय भरकर शेष पानी लगभग 80 प्रतिशत उलट के माध्यम से पुन: पैरी नदी में व्यर्थ प्रवाहित हो जाता है।
इस संबंध में मैंने विगत दो वर्षों से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि एवं सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात कर व मांग रखी है, पर अब तक कोई कार्रवाई न होते देख किसानों के साथ वृहद आंदोलन करने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में फिंगेश्वर विकासखंड के 18 गांवों के किसानों के साथ संवाद कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।