छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में स्कुली बच्चों में इंग्लिश की समझ विकसित करने के लिए विषेश पहल… 100 दिन 100 कहानियां
छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों में इंग्लिश की समझ विकसित करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जानकारी के मुताबिक, 100 दिन 100 कहानियां नाम से इस अभियान की शुरुआत हुई है. कहा जा रहा है कि प्रदेश के सभी मिडिल स्कूलों में इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को कहानियां सुनाई जाएंगी.
इसके लिए सेंट्रल ऑफ इंडियन लैंग्वेजस द्वारा तैयार पुस्तकें स्कूलों में भेजी गई हैं. पुस्तकों में छोटी-छोटी कहानियां इंग्लिश में लिखी हुई हैं. साथ ही कहानियों का हिन्दी अनुवाद भी किया गया है. स्कूली बच्चे कहानियों को समझने के बाद गांव और मुहल्लों में भी सुनाएंगे.
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं.