छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्यौहार तीजा पर आधारित फिल्म की शूटिंग इन दिनों जिले में चल रही
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्यौहार तीजा पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग इन दिनों धमतरी जिले में चल रही है।
धमतरी जिले के छाती में इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। फिल्म के प्रोडूसर विजय चंद्राकर है। फिल्म की कहानी उर्वसी साहू ने लिखी है।
फिल्म प्रदेश के प्रसिद्ध तीजा तिहार पर आधारित है। फिल्म में कचरा बोदरा की कॉमेडी के साथ-साथ उर्वसी उपासना के बहुत ही लाजवाब गानें है।
चूंकि फिल्म की कहानी महिलाओं के तीजा तिहार पर आधारित और इसलिए फिल्म को काफी प्रतिसात मिल सकता है। दर्शक फिल्म को उर्वशी इण्टर्टेन्मेंट पर देख पायेंगे। फिल्म को शूट छग फिल्म के चर्चित कैमरा मेन लक्ष्मण कर रहे है।