छत्तीसगढ़ में बाघों की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी विशेष टीम, इन बातों पर रखेगी पैनी नजर…
रायपुर (काकाखबरीलाल).प्रदेश के अभयारण्य में देश के राष्ट्रीय पशु ‘बाघ’ की सुरक्षा अब विशेष टीमें की जिम्मे होगी. अचानकमार टाइगर रिजर्व में इसके लिए चार टीम गठित की जाएगी.बाघों की सुरक्षा को लेकर एटीआर प्रबंधन ने नई व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है. बाघों की ट्रैकिंग, बसे गांव में लगने वाले हाट-बाजार, दैहान और टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरने वाली सड़क पर निगरानी करने के लिए विशेष टीमें बनाई जाएंगी. इस संबंध में सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.गौरतलब है कि बीते दिनों शिकारियों की सक्रियता की खबरें सामने आई थी. एक बाघिन घायल अवस्था में पाई गई थी, जिसे देखते हुए प्रबंधन ने ये निर्णय लिया है, बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में 2018 में हुई गणना की रिपोर्ट के अनुसार 5 बाघ है, यह आकलन ट्रैक कैमरे व पद चिन्ह के आधार पर किया गया, इस वर्ष हुई गणना की रिपोर्ट प्रबंधन को अभी नहीं मिली है.