मोटरसाइकिल चलाने के शौक में नाबालिग बना चोर….
बिलासपुर (काकाखबरीलाल).बिलासपुर के कोटा में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को मोटरसाइकिलों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नाबालिग को मोटरसाइकिल चलाने का इतना शौक था कि उसने मोटरसाइकिलें ही चुरा ली। आरोपी को गिरफ्तर कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरिपाठ का है, जहां थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गोबरिपाठ निवासी नाबालिग अपने घर के पास एक बिना नम्बर के बाईक्स एक पल्सर और एक होण्डा डीलक्स रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोटा पुलिस नाबालिग के घर पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान किशोर ने एक मोटरसाइकिल गोबरिपाठ में आये मेहमान और दूसरी मोटरसाइकिल को गोबरिपाठ से ही साप्ताहिक बाजार से चोरी करने की बात कबूल ली।
आरोपी के मुताबिक मोटरसाइकिल चलाने के शौक ने उसे अपराध करने पर मजबूर कर दिया। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल क्र. पल्सर सीजी 28 जे 9610 व दूसरी मोटरसाइकिल होण्डा डीलक्स सीजी 12 एन 6093 बरामद किया गया है, ज्सिकी कीमत 40 हजार बताई जा रही है। नाबालिग आरोपी के खिलाफ धारा 379, 380 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।