बसना

बसना: अलमारी में रखे 8 लाख रुपये हुए पार.. पुलिस जांच में जुटी

बसना( काकाखबरीलाल).बसना थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे करीब 8 लाख रुपए पार कर दिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.पूरा मामला बसना थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 का है. पीड़ित मो. तुफैन ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि दूसरे को देने के लिए अलमारी में 7 लाख 94 हजार रुपए रखे थे. अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़कर पैसों को चोरी कर ली है. अलमारी में 50, 100, 200 और 500 के नोटों का बंडल रखा गया था.

पुलिस और साइबर सेल कर रही जांच

पीड़त की शिकायत पर बसना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने साइबर सेल को भी घटना की जानकारी दे दी है. साइबर सेल भी मौके पर पहुंची हुई है. परिजनों के साथ ही आस-पास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस जल्द गिरफ्तारी का कर रही दावा

बसना थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर का कहना है कि लाखों की चोरी की शिकायत मिली है. घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ चल रही है. साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चोरी से डरे सहमे हैं रहवासी

बड़ी बात यह है कि रहवासी इलाके में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों पार कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. अब जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. घटना के बाद रहवासी क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे हैं.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!