छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद : जिले में कोरोना संक्रमण ढलान पर…गुरूवार को 15,300 से ज्यादा पात्र लोगों का वैक्सीनेशन हुआ…

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। कोरोना की दूसरी लहर ने देश-प्रदेश के साथ साथ हर जगह अपना भयंकर रूप दिखाया जिले में भी इसका असर दिखा लेकिन अब जिले में संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर से ढलान पर है। महासमुन्द जिले में जिला प्रशासन की बेहतर रणनीति, अधिकारी-कर्मचारियों, जनता के सहयोग और स्वास्थ्य अमले की कार्य की कर्मठता के कारण जिले में कोरोना ढीला पड़ने लगा है। अब उंगलियों पर गिनती के ही कोरोना पॉजीटिव मिल रहे है। कल गुरूवार को जिले में 14 पॉजीटीव केस मिले। इससे एक दिन पहले 8 पॉजीटीव केस आये।

गुरूवार 24 जून को जिले में 310 स्थलों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया गया, जहां 15329 पात्र लोगों का पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस बेहतरीन कार्य के लिए जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरपालिका अधिकारी और नायब तहसीलदार सहित अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि पात्र लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जनता द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए सराहना की। इस दौरान सर्वाधिक वैक्सीन बागबाहरा विकासखण्ड में 4015 वैक्सीन लगाई गई। वहीं महासमुन्द विकासखण्ड में 3013, बसना विकासखण्ड में 2499, पिथौरा 2270 और सरायपाली में 3532, 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई गई। गुरूवार को जिले में 127 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक 3,33,252 संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना जांच की गई है, जिसमें सबसे अधिक रैपिड एन्टीजेन टेस्ट 2,26,059, आरटीपीसीआर से 73,328 और टू-नॉट से 33,865 टेस्ट किए गए।     24 जून को किए गए टेस्ट में 14 लोगों की रिर्पोट पॉजीटीव आई। पॉजीटीविटी दर 2.0 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले में एक मात्र एक्टिव कन्टेंटमेन्ट जोन है।
जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार 69 ऑक्सीजन सिलेण्डर और 29 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लोगों ने दान किए। वहीं जरूरतमंद लोगों एवं बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 ऑक्सीजन सिलेण्डर और 14 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर क्रय किए गए।ं जिले में किए गए चालानी कार्रवाई में अब तक मास्क ना पहनने वालों 8711 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गयी। वहीं लॉकडाउन का उलंघ्घन करने वाले 244 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गयी।
जिले मे कोरोना की रोकथाम नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं जनता का भी सहयोग लिया गया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 859 जागरूकता दल का गठन, 4199 मुहल्ला समिति बनाई गई। लोगों को जागरूक करने दिवाल लेखन किया गया। अब वर्तमान में 337 ग्राम पंचायत और 735 ग्रामों में कोरोना पॉजीटीव केस नहीं है। इसी प्रकार नगरीय निकाय के 74 वार्डों में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!