बलौदा चौकी : दो नग गांजा पेड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सरायपाली (काकाखबरीलाल). श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली श्री विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सरायपाली सुश्री वीणा यादव के मार्गदर्शन में चौकी बलौदा थाना सरायपाली क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेलमुंडी का नुराधन बांक अपने घर के बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगा कर रखा है, की सूचना पर, मुखबिर द्वारा बताये गये निशानदेही पर जाकर नुराधन बांक के बाड़ी का घेरा बंदी कर तलाशी लेने पर दो लगभग 10-10 फिट लम्बाई का मादक गाँजा पेड़ मिला, जिसका वजन 3किलो०600 ग्राम ,तथा आरोपी नुराधन बाँक, पिता अभिमन्यु बाँक उम्र 30 वर्ष ग्राम बेलमुण्डी, चौकी बलोदा थाना सराईपाली ज़िला महासमुंद(छ, ग)को गांजा का पौधा का उगाने/ परिवहन/ व बिक्री करने के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा नारकोटिक्स एक्ट 20(क) का करना पाए जाने से मौके से अवैध मादक गाँजा हरा पेड़ 2 नग कुल वजन 3किलो 600 ग्राम कीमती लगभग 15000₹ को जप्त कर आरोपी नुराधान बाँक को न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया।।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री नसीमुद्दीन खान ,आर० वीरेन्द्र कर, त्रिलोचन भोई ,छविसंकर सागर व साईबर सेल से प्रधान आर० श्री प्रकाश नन्द ,आर० युगल पटेल, ,योगेंद्र दुबे शामिल रहे।।।