रायपुर

छतीसगढ़ : यूजी, पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब 1 जून से

रायपुर (काकाखबरीलाल). अटल यूनिवर्सिटी ने 25 मई से परीक्षा कराने की तारीख घोषित की थी, लेकिन रायगढ़ और जांजगीर में 31 मई तक लॉकडाउन होने के कारण यूनिवर्सिटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी। अब यूनिवर्सिटी ने नई समय सारिणी घोषित की है। इसमें 1 जून से परीक्षा होगी। इसमें नियमित, प्राइवेट, भूतपूर्व व पूरक छात्रों को परीक्षा देनी है।

एक दिन में 6 शिफ्ट में प्रश्नपत्र अपलोड होगा। इसमें सुबह 7 बजे, 9 बजे, 11 बजे और दोपहर 1 बजे, 3 बजे व शाम 5 बजे प्रश्नपत्र अपलोड किया जाएगा। 24 मई को एयू वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करेगी। छात्रों के प्रवेश पत्र पर जो विषय लिखा होगा, उन्हें उस विषय की ही परीक्षा देनी है। छात्र प्रश्नपत्र वेबसाइट से अपना यूजर आईडी डालकर अपलोड कर सकते हैं। एयू के अनुसार छात्र उत्तरपुस्तिका जमा करने के एक दिन पहले तक प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूटीडी के छात्रों की परीक्षा भी 25 से ही शुरू हो रही है।

परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक गूगल क्लास रूम के माध्यम से होगी। केजी कॉलेज रायगढ़ का ऑटोनॉमस खत्म हो गया है। एयू इनकी परीक्षा भी 27 मई से बढ़ाकर 1 जून कर दी है। एयू नियमित व प्राइवेट 2 लाख 12 हजार छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर 21 करोड़ 20 लाख रुपए वसूली है। अब छात्रों को इस परीक्षा के लिए खुद से ही उत्तरपुस्तिका बनानी होगी। कॉपी का प्रथम पृष्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से छात्रों को डाउनलोड करना होगा। छात्रों को पुनर्गणन, पुनर्मूल्यांकन का मौका नहीं मिलेगा। आरटीई के तहत उत्तरपुस्तिका भी छात्र नहीं निकाल सकते हैं।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!