नव निर्माण युवा समिति कुशगढ़ ने बांटे गांव के गरीबों को राशन और सब्जी, कार्य की हो रही जमकर तारीफ
कसडोल(काकाखबरीलाल) . कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुशगढ़़ में “नव निर्माण युवा समिति” कुशगढ़ द्वारा एक छोटी सी पहल
विगत दिनों मातृ दिवस के शुभ अवसर पर की गई “नव निर्माण युवा समिति” कुशगढ़ के द्वारा गाँव के गरीब परिवारों को राशन व सब्जी वितरण किया गया। इस समय कोविड महामारी के वजह से कुछ परिवार आर्थिक गरीबी से जूझ रहे है। जिनकी मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान बनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। समिति के इस कार्य को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है, और शुभकामनाएं भी दी जा रही है, आगे बता दें कि अध्यक्ष नवीन हमेशा लोगों के भलाई हेतु क्षेत्र में सक्रिय माने जाते हैं, वहीं उपाध्यक्ष-यौमिद्दीन,महेमुद्दीन एवं साथी लगातार कोरोना काल मे जनसेवक की भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर में समिति के सभी सदस्य शामिल रहे। समिति के पदाधिकारियों ने अपील की कि अगर आप किसी ऐसे किसी गरीब परिवार को जानते है जो जरूरतमंद है और लॉकडााउन के कारण परेशान है तो हमें सम्पर्क करें, हम उनकी मदद करेंगे।
अध्यक्ष – नवीन पटेल-88891-67008, उपाध्यक्ष-यौमिद्दीन-62648-1327, सदस्य-महेमुद्दीन-90095-93638,लोकनाथ- 62646-28408 इन संपर्क सूत्रों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।।