किसानों को अल्पकालीन ऋण मिलना शुरू, अब तक बंटे 27.17 करोड़
छत्तीसगढ़ के किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण देने की शुरुआत हो गई है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश में अब तक 9879 किसानों को 27.17 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किया गया है। ऋण वितरण की हुई समीक्षा बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर चालू खरीफ सीजन 2021 के लिए प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज का अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारी बैंकों द्वारा खरीफ सीजन में कृषि ऋण वितरण की समीक्षा की गई है। 1 अप्रैल से खरीफ सीजन का आरंभ हो गया है। प्रदेश के 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जरिये इस बार 5300 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निगम कर्मियों को मिलेगा एरियर्स, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश लॉकडाउन के कारण कार्य प्रभावित प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल की दूसरी लहर के संक्रमण एवं फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश में अभी लाकडाउन लगाया गया है। बैंकों में लेन-देन प्रभावित है। कोरोना के विपदा के बावजूद प्रदेश में 9879 किसानों को 27.17 करोड़ का कृषि ऋण इन सहकारी समितियों द्वारा वितरित किया जा चुका है। बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा चालू खरीफ सीजन के लिए अब तक 364 किसानों को 2 करोड़ का कृषि ऋण बांटा जा चुका है। बिलासपुर जिला में 80 किसानों को 57 लाख का ऋण वितरण किया गया है। सहकारी समितियों की कृषि ऋण साख व्यवस्था को गतिशील करने के लिए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नकद एवं कृषि आदान सामग्री के वितरण की सतत रूप से मानिटरिंग की जाए। श्री चंद्राकर ने किसानों से अनुरोध किया है कि जब भी किसान सहकारी बैंकों एवं समितियों में आएं, कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाएं, साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें। श्री चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को कृषि ऋण के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।