सिंघोडा

सिंघोडा: 50 लीटर देशी महुआ शराब बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार

थाना सिंघोडा क्षेत्र में अवैध देशी महुआ शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 01/05/2021 को कोविड-19 लॉक डाउन पेट्रोलिंग पर अधिकृत वाहन क्रमांक CG06GR5253 से देहात रवाना हुआ था जरिए मुखबीर से सूचना मिला ग्राम गुठानीपाली में एक व्यक्ति अवैध रूप देशी महुआ शराब 50 लीटर को बिक्री करते रखें कि सूचना पर आरोपी मिनीकेतन सिंह पिता सुरेश सिंह जाति उम्र 25 साल साकिन गुठानीपाली थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद के कब्जे से एक हरा रंग के 50 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी हुई हाथ भट्टी देसी महुआ शराब 50 लीटर कीमती ₹10000 एवं एक नग विवो कंपनी का मोबा0 कीमत14000 रुपए कुल जुमला ₹24000 जप्त कर आरोपी मिनिकेतन सिंह पिता सुरेश सिंह जाति गाड़ा उम्र 25 साल साकिन गुठानीपाली थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!