सरायपाली

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु एवं दिल्ली कैपिटल IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते सरायपाली के दो सटोरिये गिरफ्तार

सरायपाली(काकाखबरीलाल)।पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यावाही हेतु समस्त थाना/चौकीप्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। साथ ही ऑनलाईन सट्टा खेलने वालो पर पुलिस निगाह रही हुई थी कि इसी दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति बस स्टैण्ड सरायपाली के पास में मोबाईल के जरिये रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच RCB VS DC में सट्टा नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पर साइबर सेल की टीम व थाना सराईपाली के टीम मौका में पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ रेड कि कार्यवाही किया। नाम पता पुछने पर अपना नाम दिपेश पटेल तथा प्रतीक अग्रवाल बताया। जिनके कब्जे से 1- एक डायरी जिसमें पृष्ठ क्रमांक 01 से 10 एवं पृष्ठ क्रमांक 24 में सट्टा पट्टी अंक लिखा हुआ जिसमें लगभग 2 लाख रूपये का अंक सट्टा पट्टी लिखा हुआ है।, एक नग डाट पेन व नगदी रकम 2070 रूपये, 2- एक मोबाईल रियल मी का चालू हालत में कीमती 3000 रूपये व एक मोबाईल् सैंमसंग का कीमती 2000 रूपये, 3. मोबाईल से निकाला हुआ स्क्रीन शार्ट जिसमें सट्टा पट्टी का अंग लिखा हुआ है 07 पृष्ठ है। जुमला 7070 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्ती कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ  के पाया जाने पर गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की विरूद्ध थाना सराईपाली में 4(क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में  अनु0अधिकारी(पु) सराईपाली  विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सराईपाली सुश्री वीना यादव एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,और सरायपाली स्टाफ के द्वारा की गई।
सरायपाली से संदीप अग्रवाल की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!