कोरोनाे संक्रमण से पिता की मौत लाश दो दिन से अस्पताल के डेड बॉडी चेंबर में रहा …बेटे ने कहा- अस्पताल में कर दो अंतिम संस्कार
(गरियाबंद) . कोरोना से एक पिता की अस्पताल में मौत हो गई. शव दो दिन से गरियाबंद के कोविड अस्पताल के डेड बॉडी चेंबर में पड़ा है, लेकिन शव का अंतिम संस्कार करने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. मृतक के बेटे ने शव का अंतिम संस्कार वहीं करने कह दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था में कमी व परिजनों की गैरमौजूदगी बताकर कुछ नहीं किया. अब इस मामले में एसडीएम ने दखल दिया है. आज पंचायत की मदद से शव गांव आएगा. बरबहली निवासी भारत नेताम व परमानन्द नेताम के 64 वर्षीय पिता जयशन नियम को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रविवार को दोपहर ढाई बजे देवभोग कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. बिगड़ते हालत को देखते हुए उसे गरियाबन्द रेफर कर दिया गया. बेटे भारत नेताम ने बताया कि रविवार को ही पिता की मौत की सूचना देवभोग अस्पताल से फोन करके दिया गया. उन्हें गरियबन्द जाने भी कहा गया था. आज दो दिन होने को है बॉडी को अस्पताल प्रबंधन ने नहीं भेजा, न ही परिजन गरियाबन्द लेने जा सके थे.