छत्तीसगढ़

हमर पुलिस हमर संग चलबो संगी संगे संग के बैनर तले जोगीदादर में जागरूकता अभियान

भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी भंवरपुर उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी के द्वारा ” चौपाल” कार्यक्रम के तहत” हमर पुलिस हमर संग,चलबो संगी संग -संग के बैनर तले भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गढ़गांव में चौपाल लगाकर लोगो को  महिला संबंधित अपराध ,इंटरनेट ,फेसबुक साइबर क्राइम, यातायात संबंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन,ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, हेलमेट की अनिवार्यता एवं मोटरसाइकिल में तीन सवारी ना चलने की समझाइश दिया गया। , तथा लोगों को शराब ,जुआ जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहने की सलाह दी गई ,कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो को मास्क पहनने आवश्यक दूरी बनाए रखने तथा हाथो को सेनेटाइज़ कर , कोरोना से बचने के उपाय बताये गये । चौपाल में जोगीदादर के अलावा आसपास के ग्राम बास्करापाली राजपालपुर ,लिमदरहा के लोग भी एकत्रित होकर जानकारी प्राप्त किये ।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!