पति करने लगा पत्नी की चरित्र पर शंका पत्नी ने तंग आकर किया सुसाइड
बिलासपुर (काकाखबरीलाल) . विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस आरोपित पति की तलाश कर रही है। सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाल ललिता सूर्यवंशी(23 वर्ष) की शादी जून 2020 में गांव के दीपक सूर्यवंशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद होता था। इसी बात को लेकर दीपक अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर ललिता ने पांच अक्टूबर 2020 को अपने घर में फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों का बयान दर्ज किया है। बयान के आधार पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित पति की तलाश कर रही है। ललिता की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया। इस दौरान ललिता के मायके वालों ने प्रताड़ना की बात कही थी। इस पर पुलिस ने आसपास के लोगों का बयान लिया। पूछताछ में पता चला कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। इसके कारण ही दीपक अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। बयान के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। इस बीच आरोपित पति अपने घर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।