बिलासपुर
DEO ने जारी किया आदेश शिक्षक नियुक्ति के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन व डाटा इंट्री में शिक्षकों की लगायी गयी ड्यूटी
बिलासपुर (काकाखबरीलाल) . शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में व्याख्याताओं की पोस्टिंग हो रही है, जिसे लेकर ज्वाइनिंग लेटर भी जारी हो चुका है। डीईओ बिलासपुर के निर्देश पर बिलासपुर में ने सहायक शिक्षकों के अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन और डाटा इंट्री का काम शुरू कर दिया गया है।डीईओ के निर्देश पर जिले के 15 शिक्षकों को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के काम में लगाया गया है। आज दोपहर 3 बजे तक इन शिक्षकों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।