जांजगीर
चरित्र शंका में पति ने पत्नी को जलाया जिंदा
जांजगीर चाम्पा (काकाखबरीलाल). जिले की नैला पुलिस ने चरित्र शंका में पत्नी को जलाकर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपी शिवकुमार बरेठ अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक करता था। इसी बात को लेकर चार-पांच साल से वह शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। 17 जून 2020 को भी शिव कुमार ने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की थी और मिट्टी तेल डालकर जला दिया था। पत्नी की इलाज के दौरान 21 जून को सिम्स बिलासपुर में मौत हो गई थी। मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। जुर्म दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इसे मुखबिर की सूचना पर नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।