नई दिल्ली

डाउनलोड करे mAadhaar ऐप , पता भी खुद कर सकते है अपडेट

दिल्ली (काकाखबरीलाल) . mAadhaar ऐप कई उपयोगी सुविधाएं हैं, इनमें से एक है पहचान का वैध प्रमाण। आपके वॉलेट में mAadhaar ऐप आधार कार्ड से बढ़कर काफी उपयोगी है। MAadhaar ऐप रखने वाले भारत में कहीं भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ओर जहां mAadhaar प्रोफाइल को हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर एक वैध आईडी प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाता है, दूसरी ओर निवासी अपने ई-केवाईसी या क्यूआर कोड को सेवा प्रोवाइडर के साथ शेयर करने के लिए ऐप में में मौजूद सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं जो अपने ग्राहकों का आधार सत्यापन चाहते हैं। हालांकि m-Aadhaar आपको जनसांख्यिकीय डिटेल जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा नहीं देता है।
वह व्यक्ति जिसका आधार कार्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, वह mAadhaar App में आधार प्रोफाइल बना सकता है। ऐसे व्यक्ति किसी भी स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए ऐप में अपना प्रोफाइल रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि ओटीपी केवल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा।

-Aadhaar ऐप डाउनलोड करें मुख्य डैशबोर्ड के टॉप पर रजिस्टर आधार टैब पर टैप करें 4 अंकों का पिन या पासवर्ड बनाएं इस पासवर्ड को याद रखें, क्योंकि यह प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए जरूरी होगा वैलिड आधार प्रदान करें और वैलिड कैप्चा इंटर करें वैलिड OTP इंटर करें और उसके बाद सबमिट करें प्रोफाइल रजिस्टर्ड होना चाहिए रजिस्टर्ड टैब अब रजिस्टर्ड आधार नाम प्रदर्शित करेगा नीचे मेनू पर My Aadhaar टैब पर टैप करें 4-अंक पिन या पासवर्ड इंटर करें My Aadhaa डैशबोर्ड दिखाई देगा आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपनी सुविधाओं में लगातार कुछ न कुछ बदलाव किए हैं, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और घर से ही ऑनलाइन अपने आधार में जरूरी बदलाव करवा लें।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!