महासुमंद

करोङो का कीमती रत्न जब्त, सायबर सेल एवं बसना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। महासमुंद पुलिस ने रत्नों का कच्चा कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत के रत्न जब्त किए हैं.
पूरा मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने गिरोह को पकड़ने एक टीम गठित की.
इसके बाद टीम ने बसना के सराफा मॉर्केट के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जिसने अपने हाथ में कालेरंग का बैग रखा था और सोहन सोनी ज्वेलर्स के पास खड़ा था.
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान पिता नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र का रहने वाला बताया. आरोपी की तलाशी की गई गई तो उक्त बैग में से पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग जब्त किए गए.
इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना बसना में धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
इस कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु. अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि सिकन्दर भोई, नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर. श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, आर. छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, शैलेश ठाकुर, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, लाला राम की अहम भूमिका रही.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!