रायपुर

महिला अफसर के बेटे ने की गुंडागर्दी, कार ओवरटेक किया तो नाराज होकर युवती और उसके भाई से की मारपीट

रायपुर(काकाखबरीलाल)। महिला अफसर के बेटे ने जमकर गुंडागर्दी की। एक सीए की पढ़ाई कर रही युवती और उसके भाई से मामूली बात पर मारपीट की। घटना शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की है। पुलिस के मुताबिक एेश्वर्या किंगडम में रहने वाली राधिका सीए कार्यालय जवाहर नगर से अपने भाई राघव के साथ घर लौट रही थी। ट्रेन आने के कारण कचना रेलवे फाटक बंद था। वहां पहले से स्कार्पियो सीजी 04 LW 8902 खड़ी थी। उसमें देवेंद्र प्रताप सिंह सवार थे। राधिका ने अपनी गाड़ी को ओवरटेक करके स्कार्पियो के आगे खड़ी कर दी। इससे देवेंद्र नाराज हो गया और मारने-पीटने का इशारा किया। यह देखकर राधिका घबरा गई। फाटक खुलने के बाद वह घर जाने लगी। एेश्वर्या किंगडम के मुख्य गेट पर पहुंचते ही पीछे से देवेंद्र अपनी स्कार्पियो लेकर पहुंचा और राधिका की कार के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद राधिका और उसके भाई से गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर देवेंद्र ने युवती और उसके भाई से मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए। युवती के परिजन भी पहुंच गए।

घटना के बाद युवती के परिजन थाने पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर देवेंद्र भी अपने परिजन के साथ थाने पहुंच गए। देवेंद्र की मां मंत्रालय में फायनेंस शाखा में अधिकारी हैं। देवेंद्र खुद को मीडियाकर्मी बताकर थाने में हंगामा करने लगा। बाद में पुलिस ने युवती की शिकायत पर देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!