बिलासपुर
KBC-12: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्यून का काम करने वाले शख्स ने फटाफट दिए जवाब, जीते इतने लाख, अमिताभ से की ये अपील
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट में बतौर प्यून का काम करने वाले मंतोष कुमार ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में बड़ी सफलता हासिल की है। हॉट सीट पर बैठे मंतोष ने एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देखकर लाखों रुपए की धनराशि जीती है। प्यून के अच्छी खासी 3.2 लाख रुपए जीतने में पर उन्हें बधाई दी।