रायपुर

चलती कार में लगी अचानक आग बाल-बाल बची चालक की जान

रायपुर( काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ राज्य के रायपुर शहर के आमानाका थाना क्षेत्र से गुजरते वक्त सोमवार रात एक कार में अचानक से आग लग गई। कार के पीछे से धुंआ उठने के बाद एक दोपहिया सवार ने कार चालक को जानकारी दी कि चंद सेकंड में ही आग भभकी और वाहन के चारों तरफ फैल गई। कार चालक ने कांच का शीशा तोड़ा और किसी तरह गेट खोलकर अपनी जान बचाई। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक कार सवार पूरी तरह सुरक्षित है। एएसपी लखन पटले के बताए अनुसार, कार सवार चालक ने आग लगने की खबर होते ही फौरन खुद को वाहन से अलग कर लिया। अगर जरा भी देर हुई होती, तो मामला गंभीर हो सकता था। पुलिस के मुताबिक कार चालक का नाम विनोद कुमार बताया गया है। शंकरनगर में उनका निवास है। विनोद के दुर्ग से रायपुर आने के बाद आगजनी की घटना हुई। उनकी कार के पीछे धुंआ उठता देख एक दोपहिया चालक ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!