छत्तीसगढ़
भाजपा के एजेंट की तरह काम करती है पुलिस प्रशासन – डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय
काकाखबरीलाल- भाजपा के जन अधिकार संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं को लाने के जाने के किये जबरन ऑटो चालकों को अपनी वाहन भाजपा के लिए उपयोग कराए जाने की खबर आई है, भाजपा नेताओं के इशारे पर स्थानीय थाना अमला जबरन ऑटो चालकों की धरपकड़ करके थाने में खड़े करवाये जा रहे हैं ताकि भाजपा की रैली में भीड़ दिखा सकें।
इस विषय पर तंज कसते हुए शिवसेना के युवानेता डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा हैकि यह कोई नही बात नही हैकि वर्षों से भाजपा के एजेंट की तरह काम करती आ रही हैं पुलिस प्रशासन, इन्हें सदैव आमजनता से ज्यादा फिक्र अपने पार्टी की ही रही है।