सरायपाली
दुकान के सामने से मोटर साइकिल हुआ पार, पुलिस जांच में जुटी
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली के समीस्थ ग्राम वैदपाली के नंदलाल यादव ने मोटर साइकिल चोरी की शिकायत आरक्षी केन्द्र में की है. पुलिस को नंदलाल यादव ने बताया कि दिनांक 11.10.2020 के करीबन शाम 04.30 बजे मेलाराम के घर के सामने मेरा मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GF 5178 को खडा कर मेलाराम रूई दुकान काम करने चला गया। शाम करीबन 06.30 बजे ग्राहक को गद्दा दिखाने मेलाराम के घर गोदाम दिखाने जा रहा था उसी समय देखा कि मेरा मोटर सायकल खडी किये जगह पर नहीं था, आस पास पता तलाश किया पता नहीं चला मेरा सपुर स्पेलेण्डर मो0सा0 क्रं0 CG 06 GF 5178 कीमती करीबन 30,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर धारा 379 के तहत अपराध पंजीबध्द का विवेचना में लिया है.