महासुमंद
महासमुंद जिला सहित इन जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। प्रदेश में अगले दो दिनों(48 घंटे) के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों को निम्नाकिंत रंगकोड का एलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि शुक्रवार और शनिवार को राज्यभर में मध्यम बारिश होगी। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है, इसलिए सरकारी एजेंसियों को मौसम विभाग ने बारिश पर नजर रखने के लिए भी कहा है। मौसम विभाग के अनुसार रेड अलर्ट की बात करें तो महासमुंद जिला भी इसमें शामिल हैं, साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी,दुर्ग,बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव जिलों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं