छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
थाना चौकी की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे पुलिस जवान
बया@ काकाखबरीलाल। पुलिस चौकी बया में सोमवार रात 2 बजे अधिकारियों के बैठने की जगह पर छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर जमींदोज हाे गया। रात मे डिप्टी कर रहे आरक्षक लव तिवारी चौकी का लेखा जोखा का काम कर रहे थे तभी अचानक नींद आई तो वह वाहा से मुह धोने बाहर गया तभी कमरे से धमाके की आवाज आई धमाके की आवाज सुनकर आरक्षक लव तिवारी किसी अनहोनी की आशंका में कमरे में दौड़ कर पहुंचे उन्होंने देखा कि कमरे का आधा छत जहा काम कर रहे थे उस ब्रेंच व फर्श पर गिरा हुआ है। यह देख आरक्षक के होश उड गए यह ताे गनीमत रही कि समय रहते अधिकारी वहां से हट गए नहीं ताे हादसा हाे सकता था। रात की घटना के बाद डिप्टी कर रहे पुलिस जवान इतना डरे है कि कमरे से बाहर रात गुजारी। बया पुलिस चौकी कर्मचारियों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है।