देश के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी सजा
दिल्ली (काकाखबरीलाल).देश के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण ने न्याय पालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट उन्हें आज सजा का ऐलान करेगा।
प्रशांत भूषण ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने उन विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं। उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था। जिसकी मियाद कल पूरी हो गई। अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट आज उनकी सजा का ऐलान कर देगा। प्रशांत भूषण दो ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी ठहराए गए हैं।
प्रशांत भूषण ने अवमानना के मामले में दाखिल अपने बयान में कहा कि पाखंडपूर्ण क्षमा याचना मेरी अंतरात्मा और एक संस्थान के अपमान के समान होगा। भूषण ने कहा कि अदालत के जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मेरा मानना है कि जब भी मुझे लगता है कि यह संस्था अपने स्वर्णिम रिकार्ड से भटक रही है तो इस बारे में आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है। इसलिए, मैंने अपने विचार अच्छी भावना में व्यक्त किए, न कि सुप्रीम कोर्ट या किसी प्रधान न्यायाधीश विशेष को बदनाम करने के लिए किए हैं।