तीन सप्ताह में नौ हजार से ज्यादा पॉजिटिव, रायपुर-दुर्ग हॉटस्पाॅट, प्रदेश में नए केस 873
रायपुर (काकाखबरिलाल). जुलाई के बाद अब अगस्त माह भी कोरोना के मामले में बुरा साबित हो रहा है। अगस्त के बीते तीन सप्ताह में यहां कोरोना के नौ हजार से ज्यादा संक्रमितों का पता चल चुका है। इसी दौर में शुक्रवार को 873 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वर्तमान में रायपुर जिले के साथ दुर्ग जिला भी हॉटस्पॉट बन चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हजार से ज्यादा हो चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में जुलाई-अगस्त और सितंबर माह को कोरोना के लिए बेहद संक्रामक माना जा रहा है और प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने का दौर जारी है। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या तीन सौ से नीचे नहीं हो रही है। इसके साथ कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या पांच से ऊपर पहुंच गई है। वर्तमान में सामने आने वाले मरीजों की संख्या अस्पताल से स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में आधे के लगभग हो गई है। प्रदेश में केवल गौरेला-मरवाही-पेंड्रा जिला ऐसा है, जहां अब तक सामने आने वाले सभी मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं और बड़ी बात यह भी है कि यहां अब तक किसी भी मरीज की मौत का कारण कोरोना नहीं रहा। वर्तमान में रायपुर जिले में ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2700 के पार हो चुकी है, वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग जिला है, जहां एक हजार से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर और राजनांदगांव में भी बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।