रायपुर
प्रदेश के किसानों को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की दुसरी किस्त का भूगतान 20 अगस्त को
रायपुर( काकाखबरीलाल). कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को 20 अगस्त को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त के रूप में 15 सौ करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी 250 करोड़ रुपए का बोनस व गोबर बिक्री का दूसरी बार भुगतान भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहेंगे। सीएम भूपेश की अध्यक्षता में सोमवार को इन योजनाओं के अलावा जिला कांग्रेस भवनों के शिलान्यास की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।