रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शनिवार देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। लगातार पानी गिरने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों के लिए 24 घंटे के लिए येलो,ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।जशपुर जिले कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
बीजापुर में भी शनिवार देर रात से लगातार बारिश होने से सड़कों में जलभराव हो गया है। एनएच 163 पर सड़कों पर पेड़ गिरने से लंबा जाम लग गया।वहीं तेज बारिश से एक वाहन भी पानी में बह गया। कई यात्री सड़कों के दोनों ओर फंसे नजर आए। लगातार पानी गिरने से नदी-नाले उफान पर हैं।