बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को वन विकास निगम के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसजनों ने दी बधाई
सरायपाली(काकाख़बरीलाल)।बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को वन विकास निगम के अध्यक्ष(केबिनेट मंत्री दर्जा) बनने पर बधाई देने समर्थकों व लोगों का तांता लग रहा है। मोबाइल कॉल करके भी सैकड़ों लोगों ने नई जिम्मेदारी मिलने पर देवेंद्र बहादुर सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि जब से देवेंद्र बहादुर सिंह के निगम मंडल के अध्यक्ष बनने की खबर मिलते ही इसके बाद से उनके समर्थक व लोग उनके निवास पहुंचकर बधाई देते रहे।
ज्ञात हो बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के वन विकास निगम के अध्यक्ष बनने के इस अवसर पर सरायपाली एवं बसना के युवा कांग्रेसियों ने राजमहल सरायपाली पहुँच कर बधाई दी।युकां सरायपाली विधानसभा अध्यक्ष संजय चौधरी, युंका बसना विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर ख़ुशी जाहिर की । जिसमें मुख्य रूप से राजमहल सरायपाली में,रुकमणी सुभाष पटेल,जनपद अध्यक्ष बसना, हेमसागर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सरायपाली, टिकेश्वर पटेल,योगेश साव जनपद पंचायत सभापति बसना, फूलचंद पटेल जनपद सदस्य, नरेश पटेल सचिव संघ अध्यक्ष बसना, गुरु बख्शीस आहूजा, संतलाल पटेल, देवधर चौहान, प्रफुल्ल भोई, चित्रसेन बीसी, अंकित छाबड़ा,सुशील प्रधान,सहित कार्यकर्ता एवं समर्थक गण उपस्थित थे।