रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल का ग्रीन सिग्नल मिलते ही अधिकारी कर्मचारी एक्शन मोड पर आ गए हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर एसपी के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कर्रवाई करते हुए 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने कोटा से 7, मस्तूरी से 4, तखतपुर से 1, सकरी से 1, कोनी से 4, बेलगहना से 5 वाहनों पर कार्रवाई की है।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले में रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बघेल ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।