PM मोदी ने भारत-चीन तनाव को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली(काकाखबरीलाल)।चीन-भारत सीमा पर पिछले 24 घंटे में अचानक आयी बड़ी तल्खी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। 19 जून को शाम 5 बजे वर्चुँअल मीटिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक होगी। प्रधानमंत्री इस दौरान राजनीतिक दलों के साथ भारत-चीन सीमा पर उपजे तनाव और भारत की रणनीति पर चर्चा करेंगे। जाहिर है विपक्ष जो लगातार प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहा था, उसका जवाब देने के लिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलायी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सर्वदलीय बैठक की जानकारी ट्वीट कर दी गयी है। आपको बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी। बुधवार को ट्विटर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना बयान जारी किया. राजनाथ ने लिखा कि गलवान घाटी में सेना के जवानों ने अपना फर्ज निभाते वक्त जान दे दी, देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा।