अंबिकापुर
रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए युवक ने लगाई फांसी
अंबिकापुर(काकाखबरीलाल)। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी वार्ड ब्वॉय को उस वक्त लगी, जब वह आइसोलेशन वार्ड के अंदर गया। अंदर पहुंचते ही उसने मरीज को फंदे पर झूलता देखा तो तत्काल इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी।
बता दें कि 25 साल का मरीज करमचंद रेड जोन दिल्ली से वापस लौटा था, रैपिड किट टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
करमचंद की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।