पिथौरा

शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह द्वारा ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा का आयोजन

मांधाता सिंह ठाकुर/पिथौरा (काकाखबरीलाल)। पूरे देश मे कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते अभी पढ़ाई प्रभवित हुआ है। इसी कमी को दूर करते हुये घर बैठे लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह महासमुन्द द्वारा एकलव्य विद्यालय एवं प्रयास विद्यालय का ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें छ.ग. राज्य के बस्तर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, अम्बिकापुर,
धमतरी, बालोद, रायपुर, दुर्ग,
महासमुन्द सहित सभी जिलों से परीक्षार्थीयों ने भाग लिया और घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा दिलाया । शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव द्वारा बताया गया कि एकलव्य विद्यालय का आयोजन जिला स्तर पर 11 मई एवं प्रयास विद्यालय परीक्षा का आयोजन 9 मई को होगा। उसके पूर्व बच्चो की तैयारी का आंकलन करने के उद्देश्य से ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा करने का विचार आया जिसमे प्रश्न निर्माण कर सभी के मोबाइल में निर्धारित समय पर लिंक और पासवर्ड जारी किया गया एवं उसे भरकर सभी बच्चे घर बैठे परीक्षा में शामिल हुये एकलव्य विद्यालय परीक्षा में हिंदी 25 गणित 25 अंग्रेजी 25 पर्यावरण 25 प्रश्न का आता है तथा प्रयास विद्यालय परीक्षा में हिंदी 10 गणित 20 अंग्रेजी 20 विज्ञान 20 सा. विज्ञान 20 संस्कृत 10 अंक का प्रश्न आता है । इसका चयन जिला स्तर पर मेरिट सूची के आधार पर होता है | जिसमे एकलव्य विद्यालय के लिये प्रत्येक जिले में 30 बालक और 30 बालिका कुल 60 सीट निर्धारित है | ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा राज्य में यह पहला परीक्षा है जिसमें बच्चे घर बैठे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये दिलाये । एकलव्य विद्यालय ऑनलाइन टेस्ट में प्रथम कु. यशु दीवान बागबाहरा,द्वितीय कु. यमुना दीवान बागबाहरा,तृतीय कु.जिज्ञासा दीवान बागबाहरा,चतुर्थ तेजवंत राठिया रायगढ़,पंचम कु.मेघा राठिया रायगढ़ रहे । इसी प्रकार प्रयास विद्यालय के ऑनलाइन टेस्ट में प्रथम कु.प्रियंका दीवान गरियाबंद,द्वितीय कु.प्रेरणा दीवान बलौदाबाजार,तृतीय कु.भवानी पटेल सराईपाली,चतुर्थ उदितनारायण साहू सराईपाली,पंचम स्थान आर्यन चौधरी बागबाहरा ने स्थान प्राप्त किया | इस परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षक शेखर दीवान,बाबुलाल ध्रुव,भीखम साहू,नीलकुमार ध्रुव,धनेश्वर साहू एवं शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह के सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!